हर घर तिरंगा अभियान के तहत डालसा ने राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया
हर घर तिरंगा अभियान के तहत डालसा ने राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देशानुसार अवर न्यायधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला के आदेश पर झरिया के वार्ड नंबर 44 एवं वार्ड नंबर 36 के झुग्गी – झोपड़ी में रह रहे महिला – पुरुषों को अंचल अधिकारी झरिया परमेश कुशवाहा के सहयोग से डालसा के डिपेंटी कुमारी गुप्ता एवं हेमराज चौहान के द्वारा बड़ी संख्या मे राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।
साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को अपने – अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का महत्व एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जा रही निशुल्क विधिक सहायता एवं आगामी 9 सितंबर 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं उससे पहले प्री – सेटिंग राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।