महुदा कोल वाशरी में बिजली के पोल से गिरकर दैनिक मजदूर जख्मी

0
IMG-20240728-WA0026

महुदा कोल वाशरी में बिजली के पोल से गिरकर दैनिक मजदूर जख्मी

मुआवजा की मांग को ले ग्रामीण घरना पर बैठे 

डीजे न्यूज, महुदा , धनबाद : बीसीसीएल के महुदा कोल वाशरी में बिजली का तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़े पदुगोड़ा निवासी भोलानाथ भुइयाँ के पुत्र रोहित कुमार भुइयां गिरकर जख्मी हो गया। रविवार को हुई घटना के बाद लोग उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद ले ग ए, जहां वह इलाजरत है। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण वाशरी कार्यालय पहुंचे और सुपरवाइजर को खरी खोटी सुनाई और वहीं धरना पर बैठ ग ए।‌ वे जख्मी के समुचित इलाज की व्यवस्था और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सीआइ एस एफ ने घरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रविवार होने के कारण कार्यालय में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था। इस वजह से घरनार्थियों के साथ वार्ता नहीं हो पाई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण वाशरी गेट के पास घरना पर बैठे हुए हैं।  स्थानीय लोगों ने बताया कि वाशरी में कोई बिजली मिस्त्री उपलब्ध नहीं था। टूटे हुए तार को जोड़ने के लिए वाशरी के सुपरवाइजर राजकुमार दास ने रोहित कुमार को बिजली के पोल पर चढ़ा दिया। कार्य करने के दौरान अचानक बिजली आ गई तथा करंट का झटका लगने  से वह पोल से नीचे गिर गया।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *