गिरिडीह में सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, लाखों की संपत्ति राख, गैस एजेंसी पर उठे सवाल
गिरिडीह में सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, लाखों की संपत्ति राख, गैस एजेंसी पर उठे सवाल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के नगीना सिंह रोड स्थित रिंकू सिन्हा के घर में बुधवार को खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस आगजनी में करीब तीन से चार लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।
हादसे की पूरी कहानी
रिंकू सिन्हा ने बताया कि खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलिंडर चालू किया और लाइटर जलाया, सिलिंडर में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना के बाद परिवार के सदस्य और आसपास के लोग घर से बाहर निकल गए। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।
गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जैन गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके ऑफिस में जमकर हंगामा किया। पीड़ितों का कहना है कि सिलिंडर में वाशर नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
एजेंसी मालिक का बयान
हंगामे के बाद गैस एजेंसी के मालिक महेश जैन घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
प्रशासन से मांग
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सिलिंडर की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।