रविवार की सुबह मोदी धर्मशाला में साईक्लोथॉन का आयोजन
रविवार की सुबह मोदी धर्मशाला में साईक्लोथॉन का आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देश भर में साईक्लोथॉन का आयोजन कर रहा है।
गिरिडीह में मारवाड़ी युवा मंच की गिरिडीह प्रेरणा शाखा
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल व नवजीवन नर्सिंग होम
संयुक्त रूप से रविवार की सुबह 7 बजे गिरिडीह शहर में यह आयोजन कर रहा है। यह जानकारी जोरावर सिंह सलूजा एवं राजेश जालान ने दी है।
दोनों ने बताया कि साईक्लोथॉन की शुरुआत मोदी धर्मशाला से सुबह सात बजे प्रशिक्षु आइएएस दिपेश कुमारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। मुख्य मार्गों से घूमते हुए फिर मोदी धर्मशाला पहुंच कर समाप्त होगी।
ड्रेस कोड
व्हाइट टी-शर्ट/ व्हाइट कुर्ती या फिर सफेद कलर में स्कूल की जो ड्रेस हो, वो पहनना है।
सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन
हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट कार्यक्रम के पश्चात स्कूल को भेजवाजाएगा।
जागरूकता सामग्री
स्कूल चाहे तो स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी कोई प्रचार सामग्री अपने बच्चों के साथ भेज सकता है, जिसे बच्चें अपनी साइकिल पर लगा सकते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन
रक्तदान के ऊपर स्लोगन
पर्यावरण के ऊपर स्लोगन
अपनी साइकिल में लगाकर लाना है
स्लोगन लेकर आने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।