साइकिल रैली‌ निकाल लोगों को किया जागरूक

0
IMG-20240625-WA0009

साइकिल रैली‌ निकाल लोगों को किया जागरूक

डीजे न्यूज, धनबाद : समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर मंगलवार को साइकिल रैली निकाली ग ई।  रैली को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर एवं डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल पर सवार स्कूली बच्चे सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक ग ए। रैली के समापन पर सभी ने नशा के खिलाफ शपथ भी लिया। नेतृत्व कर रहे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने के लिए समाज से अपील की। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसका सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशा शरीर में रोगों और आपराधिक गतिविधियों की जड़ है। नशे का सेवन करने वाला व्यक्ति समाज में अपना मान-सम्मान खो देता है। लोगों के साथ परिवार और समाज के विकास में नशा सबसे बड़ी रुकावट है। नशा एक अभिशाप है, जो दिन प्रति दिन समाज में धुएं की तरह फैलती जा रही है। नशे के कारण लोग हिंसा, शोषण, दुर्घटना आदि के शिकार हो रहे है। नशा एक सामाजिक समस्या है जो दीमक की तरह परिवार, समाज और देश को विनाश की ओर ले जा रहा है। नशा के कारण लोगों की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है।

मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *