पूर्वी टुंडी के प्रवासी मजदूर से 42 हजार की साइबर ठगी

0
IMG-20241211-WA0028

पूर्वी टुंडी के प्रवासी मजदूर से 42 हजार की साइबर ठगी

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : महाराष्ट्र पुणे में मजदूरी करने वाले प्रखंड क्षेत्र के एक युवक से साइबर अपराधियों ने ठगे 42 हजार रूपये की ठगी की है। आवास योजना का लालच देकर चढ़ावा के नाम तीन बार में अलग अलग रकम की निकासी पीड़ित युवक के खाते से की गई।

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैरानवाटांड़ गांव के बोहराडंगाल टोला के युवक लालू मुर्मू ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे में कमल डेवलपर जो की पवन चक्की ऊर्जा प्लांट है उसमें सेंट्रिग मजदूर के रूप में काम करता है। पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसे मजदूरी के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा। लालू ने बताया कि पिछले दिनों 7 दिसंबर की रात को एक अंजान नंबर से फोन आया और उसने मेरे मां संतोषी मुर्मू के नाम से आवास योजना पारित होने की जानकारी देते हुए मेरे व्हाट्सएप नंबर पर एक डॉक्युमेंट्स भेजा। उसमें मेरी मां का नाम, फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर ई केवाईसी की सूचना दी गई थी। फोन करने वाले ने बताया कि आवास योजना के तहत एक लाख चालीस हजार रुपए मां के खाते में भेजे जाएंगे जिसके लिए युवक ने मां के खाते का डिटेल्स फोन करने वाले को भेज दिया। खाते का विवरण मिलने के बाद ठग ने एसबीआई पोखरिया शाखा के नाम पर फर्जी डिपोजिट चालान युवक को भेज कर पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया। बताया कि दो से तीन दिनों के भीतर सरकारी योजना की यह रकम उसके मां के खाते में जमा हो जाएगी। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर खर्च के तौर पर उसने पांच हजार एक सौ रुपए की मांग की। फिर फोन कर ऑनलाइन के माध्यम से ही कुछ आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ठग ने युवक के फोन पे के द्वारा बैंक खाते से 42 हजार रुपए उड़ा लिए। लालू ने बताया कि पहला फोन 8134852185 नंबर से जबकि बाद में दो बार फोन 7646029467 एवं 9007812021 से ठगों ने फोन किया था। जब युवक ने अपना फोन पे चेक किया और रकम गायब दिखी तो उसने फोन करने वाले से संपर्क किया तो उसने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हुआ होगा। दो तीन दिनों में पूरी रकम आपके और आपकी मां के खाते में आ जाएगी। युवक ने अपनी मां को बैंक जाकर रकम जमा होने के बारे में पता करने के बारे जानकारी लेने को कहा तो पता चला ऐसी कोई रकम उसके खाते में जमा नहीं हुई है। तब जाकर युवक को ठगे जाने का आभास हुआ। अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई इस तरह ठगे जाने पर युवक काफी दुखी हो गया है। उसने बताया कि वह वापस गांव लौट रहा है। इस ठगी की शिकायत वह थाने में करेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *