साइबर अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के खाते से उड़ाया 6522 रुपये
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद कनकनी चार नंबर निवासी व निजी सुरक्षा गार्ड युगल किशोर पासी को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया।साइबर अपराधियों ने खुद को बैंक का अधिकारी बता कर युगल से एटीएम कार्ड और ओटीपी नंबर पुछ कर उसके बैंक के खाते से 6522 रुपये उडा लिया।भुक्तभोगी द्वारा इस संबंध में साइबर पुलिस थाना में आनलाइन शिकायत की गई है। युगल ने बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को बैंक अधिकारी बता कर कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड का चार्ज एक हजार रुपये काटा जाएगा। यह बात सुनकर वह घबरा गया। उसने फोन करने वाले से क्रेडिट कार्ड को बंद कर देने को कहा। तब फोन कर वाले ने उससे उसका एटीएम कार्ड का नंबर पूछा और कहा कि चार डिजिट का एक नंबर आएगा। वह बताने के बाद उसका क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा। ओटीपी नंबर आते ही फिर उक्त बैंक अधिकारी का फोन आया और उक्त नंबर को बताने को कहा। नंबर बताते ही उसके बैंक खाते से 6522 रुपये निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे एहसास हुआ कि कि वह साइबर ठगी शिकार हो चुका है। उसने तत्काल बैंक और लोयाबाद थाना पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस ने साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।