संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्य, सार्वभौमिकता में है भारत का गौरव: डीआर एम

0
IMG-20240816-WA0011

संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्य, सार्वभौमिकता में है भारत का गौरव: डीआर एम

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के उद्यान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि भारत का असली गौरव इसकी सीमाओं के साथ-साथ संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों तथा सार्वभौमिकता में है। हमारा देश सांस्कृतिक व भाषायी विविधताओं का देश है जो समस्त विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है । अलग-अलग संस्कृति और भाषाएँ होते हुए भी हम सभी एक सूत्र में बंधे हुए हैं तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।

भारत विभिन्न संस्कृतियों, धर्मो और सम्प्रदायों का संगम स्थल है। सभी धर्मो और सम्प्रदायों का सम्मान हमारी विरासत है। यही कारण है कि सदियों से उनमें एकता के भाव परिलक्षित होते रहे हैं । हम अपनी सफलताओं पर गर्व करते हुए उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर सकते हैं । उन्होंने मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि धनबाद मंडल ने अप्रैल से जुलाई में उच्चतम 65.58 मिलियन टन का माल लदान किया जो भारतीय रेल में किसी भी मंडल द्वारा किया गया अधिकतम लदान है। द्वितीय स्थान पर बिलासपुर मंडल 62.26 मिलियन टन से 15.06% अधिक है । इसी अवधि में धनबाद मंडल ने माल लदान से 9227.2 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की अर्जित 8705.5 करोड़ रुपए की तुलना में 6% अधिक है। अप्रैल से जुलाई में स्लग के 13 रेकों का लदान किया गया जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान लदान किए गए 9 रेक प्रतिदिन की तुलना में 44.44% अधिक है। रेड मड के 87 रेकों को लोड किया गया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान लोड किए गए 79 रेक की तुलना में 10.33% अधिक है।

बॉक्साइट के कुल 94 रेकों का लदान किया गया था जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान लोड किए गए 79 रेक से 18.99% अधिक है । बालू के 9 रेकों को लोड किया गया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान लोड किए गए 4 रेक की तुलना में 125% अधिक है। इस सफलता का श्रेय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का संकल्प, कठिन परिश्रम, लगन एवं अद्भुत कार्यक्षमता को देते हुए कहा कि इस वर्ष जुलाई तक यात्री आय से 168.53 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई जो गत वर्ष के 154.76 करोड़ रुपए की तुलना में 8.90% अधिक है । पार्सल बुकिंग से 1.01 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गयी जो गत वर्ष के 0.96 करोड़ रूपए की तुलना में 6.01% अधिक है । विविध आय से 10.18 करोड़ रूपए आय की प्राप्ति हुई जो गत वर्ष 9.65 करोड़ रूपए की तुलना में 5.46% अधिक है ।
==आधारभूत संरचना: डीआर एम ने कह कि आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्र में भी धनबाद मण्डल ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है । अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत कतरासगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 का विस्तार एवं हाई लेवल किया गया । डाल्टनगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 को ऊँचा किया गया । हीरोडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 और तेतुलमारी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 का विस्तार किया गया । गोमोह स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। मंडल में पतरातू गुड्स शेड, बंधुआ, टनकुप्पा, गुरपा, पहाड़पुर स्टेशन के नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा किया गया । राय, कोले, हेन्देगिर तथा टोकीसूद स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन किया गया । महुरिया-दुधिनगर, रेनुकूट-जोगीडीह रेलखंड के डब्लिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन किया गया । धनबाद स्टेशन में जीपीएस आधारित डिजिटल टावर क्लॉक को इंस्टाल किया गया है ।

सुरक्षित एवं सुगम परिचालन हेतु 03 एम एलसी गेट को भी बंद किया गया है एवं 01 एल एच एस का कमीशन किया गया । करैला रोड- शक्तिनगर – सिंगरौली डब्लिंग का कार्य किया गया । पतरातू-गढ़वा रोड लाइन के तिहरीकरण का कार्य भी पूरा किया गया है। पारसनाथ, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, गझंडी, नगर उंटारी तथा सिंगरौली में 60 केडब्लूपी का सोलर पॉवर प्लांट का कमीशन किया गया है जिससे गुणवत्तापूर्व बिजली आपूर्ति के साथ 6.18 लाख रुपए की वार्षिक बचत होगी । बालूमाथ में 48 बेड का नया रनिंग रूम एवं संयुक्त क्रू लॉबी शुरू किया गया है ।
यात्री सुविधाओं के क्रम में जीएस सेक्शन के स्टेशनों में 6 लेन-टू-शेड की सुविधा दी गई है । साथ ही मंडल के 05 स्टेशनों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण किया गया है। रखितपुर स्टेशन में द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय का भी निर्माण किया गया है। डाल्टनगंज स्टेशन में लिफ्ट की सुविधा भी शुरू की गई है। ई-ऑक्सन के माध्यम से गोमोह, पारसनाथ, चन्द्रपुरा एवं तेतुलमारी स्टेशन पर पार्किग स्टैंड का आवंटन किया गया । ई-ऑक्सन के माध्यम से धनबाद, कोडरमा एवं खलारी स्टेशन पर कैटरिंग स्टाल का आवंटन किया गया। धनबाद, कोडरमा, गोमोह, चोपन एवं बरकाकाना स्टेशन पर मल्टीपर्पस स्टाल आवंटित किया गया। स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने हेतु चोपन, कोडरमा एवं गढ़वा रोड स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन का आवंटन किया गया है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत मंडल के 11 स्टेशनों पर स्टाल तथा 15 स्टेशनों पर ट्रॉली चलाये जा रहे हैं । चलती यात्री रेलगाड़ी में यात्रियों को पानी समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए सिंगरौली प्लेटफॉर्म पर कम से कम समय में पानी भरने हेतु क्विक वाटर सिस्टम चालू किया जा रहा है जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कार्य करना प्रारम्भ कर देगी । उन्होंने कहा कि हमने अपने रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में बदलने का विजन रखा है, ताकि यात्रियों की रेल यात्रा और सुखद हो सके। ऐसे आधुनिक स्टेशनों की हमारी आकांक्षाएँ पहाड़पुर, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमोह, कतरासगढ़, चन्द्रपुरा, बरकाकाना, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, रेनुकूट, नगरउंटारी और चोपन स्टेशनों पर आकार लेने लगी हैं तथा इनका पुनर्विकास तेजी से प्रगति पर है। साथ ही ऐसी अन्य कई परियोजनाएँ क्षमता, संरक्षा और यात्रियों के कम्फर्ट को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी ।
==वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जून तक धनबाद मंडल के 52 साइडिंग एवं 07 यार्डो में 76792 अनुपयुक्त वैगनों को लोडिंग के दौरान ही रिपेयर किया गया है जो अभी तक का सर्वाधिक वैगन का कीर्तिमान है, जिसके कारण 1324 अतिरिक्त रेक यानि 5.5 मिलियन टन अतिरिक्त माल की लोडिंग एवं ढुलाई सुनिश्चित की जा सकी, लगभग 499 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त रेल राजस्व की प्राप्ति हुई । मंडल में प्रायोगिक तौर पर एक्सीडेंट रिलीफ व्हीकल सिंगरौली डिपो में प्रारंभ किया गया है । इसके प्रयोग से सिंगरौली के आसपास के छोटे एक्सीडेंट एवं रोड साइड वैगन की शीघ्रता से मरम्मत का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
धनबाद मंडल रेल यात्रियों के साथ-साथ अपने कर्मठ रेल कर्मचारियों की सुविधाओं के प्रति भी सजग है। इसी क्रम में दिव्यांग, महिला तथा अन्य कर्मचारियों के सुविधा हेतु मंडल कार्यालय में लिफ्ट का शुभारम्भ किया गया है। शुद्ध पेय जल की उपलब्धता हेतु 1563 मीटर नए पाइपलाइन को 6 स्टेशनों में बिछाया गया है । धनबाद रेल कॉलोनी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु डीवीसी से सीधे बिजली प्राप्त किया जा रहा है जिससे हमे सालाना 2.21 करोड़ रूपये की बचत होगी ।
रेलकर्मियों को प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधा में निरंतर सुधार हेतु हम सदैव तत्पर है। इसी क्रम में कर्मचारियों को तत्काल कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 8 निजी अस्पतालों के अनुबंध को विस्तार दिया गया । साथ ही 03 नए निजी अस्पताल विवेकानंद हॉस्पिटल एवं हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल, दुर्गापुर तथा माँ राम प्यारी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, राँची को भी अनुबंधित किया गया है। मंडल अस्पताल में डिजिटल एक्स रे मशीन को इंस्टाल किया गया है । ऑपरेशन थिएटर में 02 ओटी लाइट तथा 01 होरीजोनटल इस्टीराइर मशीन भी स्थापित किया गया है । पैथोलॉजी विभाग में ऑटो एनालाइजर स्थापित किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उठाए ग ए कदमों पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा चार स्कूल एवं मसाला केंद्र के संचालन के बाबत चर्चा की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *