सरिया में सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2.89 लाख की लूट

0

सरिया में सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2.89 लाख की लूट

संचालक विश्वानाथ यादव की हालत गंभरी, रिम्स रेफर, एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में बनाई एसआइटी, अपराधियों की तलाश में चल रही छापेमारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के सरिया थाना अंतर्गत ओरवाटांड़ खड़िया नदी के पास बैंक आफ इंडिया केसवारी के ग्राहक सेवा केंंद्र(सीएसपी) संचालक विश्वनाथ यादव को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर उनके पास से दो लाख 89 हजार रुपये लूट लिए। बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों अपराधियों का पीछा कर रही है। इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है। एसआइटी में सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज एवं तकनीकी शाखा के जोधन महतो को शामिल किया गया है। इधर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है।
विश्वनाथ यादव बैंक से पैसा लेकर बाइक से अपने केंद्र जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोकवाया और पैसे छीनने लगे। विश्वनाथ ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। इसके बाद अपराधी पैसे छीनकर सरिया की ओर भाग गए। विश्वनाथ करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा। इसी बीच भाकपा माले के नेता महेंद्र मंडल उसी रास्ते से जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने सरिया के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया।

उसकी हालत गंभीर देख उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है। इधर गोली की आवाज सुन स्थानीय युवकों ने करीब चार किमी तक अपराधियों का पीछा किया। अपराधियों ने पीछा कर रहे युवकों पर रिवाल्वर तान दी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर युवक पीछे हट गए। इधर सूचना पाकर बगोदर के माले विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे और घायल का हाल जाना। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *