सलाना लंगर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

0
Screenshot_20250103_185518_WhatsApp

सलाना लंगर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

डीजे न्यूज, कतरा, धनबाद : मासूम शाह बाबा का 28 वां वार्षिक सालाना लंगर गुरुवार को गांधी चौक कतरास बाजार मस्जिद पट्टी में आयोजन किया गया। लंगर में कतरास, धनबाद, झरिया, लोयाबाद, केंदुआ, करकेंद्र, इसरी, डुमरी, गिरिडीह, हजारीबाग आदि क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।  सफल बनाने में नियाज अहमद खान, राजू सिंह, शमी इमाम खान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, तारिक अनवर, सुरेश प्रसाद साहू, देवेंद्र सिंह, अजमत खान, धनंजय प्रसाद, मो अमजद, सोनू शर्मा, फिरोज खान, शकील खान, कुंदन कुमार साहू, सत्येंद्र प्रसाद, निमाई गोस्वामी, वीरेंद्र प्रसाद, गुलाम रसूल, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, मो इब्राहिम, अफसाना खातून, मिकी सिंह, बॉबी परवीन, दीप्ति कुमारी, मीरा सिंह, रोशन परवीन आदि की भूमिका सराहनीय रही। लंगर के मुख्य आयोजक मो लालू ने बताया कि पिछले 28 वर्षों से मासूम शाह बाबा के सलाना पर लंगर लगाया जा रहा है। यहां सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं और आपसी भाईचारा का मिसाल कायम करते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *