लंगटा बाबा समाधि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
Screenshot_20250113_213322_Lite

लंगटा बाबा समाधि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हिंदु मुस्लिम की श्रद्धा व सामाजिक एकता का महाकुंभ बना लंगटा बाबा समाधि स्थल 

डीजे न्यूज, जमुआ, गिरिडीह : 

जमुआ प्रखंड के खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा के समाधि स्थल पर सोमवार को आयोजित समाधि पर्व में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पौष पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु हिंदू-मुस्लिम एकता और सामाजिक समरसता का संदेश लेकर यहां पहुंचे। पर्व की शुरुआत तड़के तीन बजे जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार द्वारा समाधि पर पहली चादरपोशी के साथ हुई। इसके बाद दिनभर श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर चादरपोशी की और मन्नतें मांगी।

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक

समाधि पर्व में हर धर्म और संप्रदाय के लोग सम्मिलित होते हैं। परंपरा के अनुसार, सुबह के पहले पहर में हिंदू समुदाय के लोगों ने चादरपोशी की, जबकि दोपहर बाद मुस्लिम समुदाय ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह पर्व धार्मिक सहिष्णुता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है, जहां जाति और धर्म की दीवारें मिटती हैं।

 

देशभर से उमड़े श्रद्धालु

इस आयोजन में झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और बंगाल सहित कई राज्यों से भक्त पहुंचे। बाबा की समाधि पर मत्था टेकने और चादरपोशी करने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मेला प्रबंधन समिति ने विशेष इंतजाम किए थे।

व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पर्व के दौरान विशाल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और समाधि स्थल तक पहुंचने के लिए लंबा बेरियर बनाया गया था।

चादरपोशी में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, एसडीएम अनिमेष रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

 

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने लंगटा बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व धार्मिक समर्पण के साथ-साथ समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *