सतपहरी पहाड़ पर खेला चंडी मेले में उमड़ा जनसैलाब, सुविधाओं की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें
सतपहरी पहाड़ पर खेला चंडी मेले में उमड़ा जनसैलाब, सुविधाओं की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची प्रखंड के सतपहरी पहाड़ स्थित खेला चंडी स्थान पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तजनों ने मिट्टी कोड़ने और तालाब से दंडवत यात्रा करते हुए खेला चंडी स्थान पहुंचकर अपनी मन्नतें मांगी। मन्नत पूरी होने पर कई परिवारों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया और बकरा व कबूतर का चढ़ावा भी अर्पित किया।
भक्तों की आस्था का केंद्र बना मेला
यह मेला श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र बना। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने माता चंडी के प्रति अपनी भक्ति और आस्था प्रकट की। मेले में बच्चों और महिलाओं सहित हर वर्ग के लोगों का उत्साह देखने लायक था।
सुविधाओं की कमी ने खड़ी की चुनौती
मेले तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता खेतों और कीचड़ से होकर गुजरता है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से सुगम रास्ते और बेहतर सुविधाओं की मांग की।
चोरी की घटनाओं ने बिगाड़ा माहौल
मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं के गहने, चेन, मंगलसूत्र और मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं सामने आईं। महिलाओं ने इन घटनाओं से भय और असुरक्षा का अनुभव किया। श्रद्धालुओं ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील की।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मेले तक जाने के लिए बेहतर रास्ता और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि सुविधाएं बेहतर होंगी तो श्रद्धालु बिना किसी बाधा के आस्था व्यक्त कर सकेंगे।