अपराधियों ने जेनरल स्टोर पर बम फेंका, दुकान जल कर राख

0
IMG-20220605-WA0071

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : शनिवार की रात करीब दो बजे अपराधियों ने सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी कार्यालय के सामने रवि कुमार के जनरल स्टोर में बम से प्रहार कर दिया।दुकान में आग लग गई और सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों और धनबाद से आया दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया । सूचना पर मौके पर लोयाबाद पुलिस पहुंची। दुकान के पास से एक जिंदा बम जब्त किया। थानेदार ने एक अपराधी को खदेड़ कर दबोचने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहा। अपराधी भागने में कामयाब रहा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो मौके पर पहुंचे। पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली। दुकानदार को संतावना दिए तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।इस घटना में करीब 60,000 रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर बर्बाद हो गया है। दुकानदार ने बताया कि रात में पड़ोस के एक व्यक्ति ने आ कर जानकारी दी कि दुकान में आवाज के साथ आग लग गई है। वह दौड़ा हुआ आया तो देखा कि दुकान से आग धधक रही है। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना लोयाबाद पुलिस और धनबाद दमकल विभाग को दिया। आग पर काबू पाने के लिए आस पास के लोगों के द्वारा पानी और बालू से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इस बीच दमकल टीम भी आ गई और आग पर काबू पा लिया गया। दुकान में करीब साठ हजार रुपये मूल्य के नया फ्रिज, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, सिगरेट, कुरकुरे, बिस्कुट, चॉकलेट तथा अंडा सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया है।अपराधियों द्वारा जिस तरह से घटना का अंजाम दिया है उससे लगता है कि दुश्मनी की वजह से इस घटना का अंजाम दिया गया है। हालांकि दुकानदार का कहना है कि उसका किसी के साथ दुश्मनी नहीं है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने पुलिस प्रशासन से इस घटना का शीघ्र उदभेदन करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
जवानों की लापरवाही से अपराधी भागने में सफल रहा
पुलिस जवानों की सुस्ती के कारण अपराधी भागने में कामयाब रहा। थाना प्रभारी जिस तरह से अपराधी के पीछे दौड़ा यदि जवानों ने साथ दिया होता तो अपराधी थाना प्रभारी को पीछा करता देख अपना पैंट शर्ट उतार कर चड्डी गंजी पर भागते हुए ओबी डंप पर चढ़ कर फरार हो गया।
__________________
अपराधियों द्वारा दुकान पर बम से प्रहार किया गया है। दुकान का सारा सामान जल कर गया है। एक जिंदा बम बरामद किया गया है। घटना का कारण का पता लगाया जा रहा है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
विकास कुमार यादव
थाना प्रभारी

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *