मुरलीडीह सब स्टेशन में अपराधियों ने मचाया उत्पात, ट्रांसफार्मर को किया क्षतिग्रस्त

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

मुरलीडीह सब स्टेशन में अपराधियों ने मचाया उत्पात, ट्रांसफार्मर को किया क्षतिग्रस्त

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद  : मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में शनिवार देर रात अपराधियों धावा बोलकर 2 एमवीए (33 हजार वोल्ट ) का ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रांसफार्मर का ढक्कन खोलकर तेल को बहा दिया गया। अपराधी 33 हजार वोल्ट का केबल काटकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। केबल काटने से मुरलीडीह कोलियरी के अलावा छत्रुटांड़ मोड़, छत्रुटांड़ बस्ती, मुरलीडीह, महुदा तथा मुरलीडीह के सैकड़ों क्वार्टरों में अंधेरा छा गया। विजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति भी ठप है। रात को सब स्टेशन में दो सुरक्षाकर्मी दामोद्दीन अंसारी व तिलकधारी गोप की ड्युटी थी, लेकिन दोनों ने चोरी होने की सूचना प्रबंधन को नहीं दी। रविवार सुबह जब फोरमैन शिवलाल महतो अपनी टीम के साथ सब स्टेशन पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इस बाबत फोरमैन ने परियोजना प्रबंधक को लिखित शिकायत देकर दोनो सुरक्षाकर्मी पर कार्य से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल किया जायेगा। जो भी कर्मी दोषी है, उस पर सख्त कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से लगभग 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना भाटडीह ओपी पुलिस को दे दिया गया है। ओपी प्रभारी अनिल कुमार मंडल ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन की और से शिकायत पत्र मिला है। जांच किया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *