बेंगाबाद में अपराधी खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती
बेंगाबाद में अपराधी खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती
मंगलवार को बेंगाबाद मुख्य बाजार से डिक्की तोड़ उड़ाए पैसे
बीस दिनों के अंदर तीन बाइक की हुई चोरी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद में अपराधियों का तांडव सर चढ़ के बोलने लगा है जबकि बेंगाबाद पुलिस अब तक जांच व अनुसंधान के नाम पर मूकदर्शक बनी हुई है। शनिवार-सोमवार के बाद पुनः एक बार मंगलवार को अपराधियों ने बेंगाबाद मुख्य बाजार से डिक्की तोड़ कर पचास हजार रु उड़ा लिए। बेंगाबाद में इन दिनों अपराधियो का तांडव लागातार बढ़ता जा रहा है। पिछले बीस दिनों के अंदर तीन बाइक चोरी व दो लोगों से पैसे की छिनतई से आम लोगों में दहशत का माहौल है। बताते हैं कि मंगलवार दोपहर को स्टेट बैंक की बेंगाबाद शाखा से जमबाद गाँव निवासी मणि दास पचास हजार रूपये की निकासी कर बेंगाबाद मुख्य बाजार में खरीदारी करने के लिए एक दुकान में गए ही देव कि डिक्की तोड़ कर पैसे को अपराधियों ने उड़ा लिए। बताते चलें कि पिछले बीस दिनों में हुई पाँच घटनाओं में से चार घटना बेंगाबाद थाना से महज 600 मीटर की दूरी पर बेंगाबाद मुख्य बाजार में हुई है। सभी घटना 100 मीटर के बीच लगभग एक ही स्थान एनएच 114ए से हुई है। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व शनिवार को बेंगाबाद स्थित एनएच114ए से भाजपा नेता रामरतन राम की बाइक चोरी कर ली थी। अभी पुलिस अपराधियों की सुराग लगा भी नहीं पाई थी कि दो दिन बाद सोमवार को छोटकी खरगडीहा से पुनः बाइक की चोरी कर ली। इसके पूर्व भी बाइस जून को एनएच 114 ए से ही अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक की चोरों कर ली थी वहीं 24 जून सोमवार को भी एक महिला से अस्सी हजार रु की छिनतई कर थी। पीड़ित भाजपा नेता रामरतन राम व यूसुफ अंसारी ने बेंगाबाद पुलिस से अपराधियों की धरपकड़ करते हुए बाइक रिकवर करने की गुहार लगाई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुँच छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह अपराधियों की पहचान को ले सीसीटीवी खंगाल रहे हैं।