सीएसपी संचालक को गोली मारने में अमन साहू गिरोह का अपराधी गिरफ्तार

0
IMG-20240816-WA0120

सीएसपी संचालक को गोली मारने में अमन साहू गिरोह का अपराधी गिरफ्तार 

पतरातू का कुख्यात अपराधी है पकड़ा गया शाहीद, लूट में प्रयुक्त दो बाइक बरामद, हथियार व लूट का रूपये बरामदगी के लिए छापेमारी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

सरिया के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव को सरिया के ओस्वाटांड़ में गोली मारकर करीब तीन लाख रुपये लूटने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत भुरकुंडा रिवर साइड निवासी व कुख्यात अपराधी साजन अंसारी उर्फ शाहीद अंसारी काे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस लूट में प्रयुक्त दो बाइक बरामद कर ली है। साजन से मिली सूचना के आधार पर पुलिस इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार शाहीद ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि वह अमन साहू गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस घटना को अपने अन्य अपराधी साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अपाची मोटर साइकिल एवं उजले रंग का हीरो एक्ट्रीम मोटर साइकिल को बरामद किया गया।

विदित हो कि 12.अगस्त को विधनाथ यादव पर गोली मारकर जख्मी कर पैसा लूट लिया था। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कांड के उद्वेदन के लिए सरिया बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की थी।

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा तथा लुटे गये रुपये बरामदी के लिए एसआइटी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इनके बताये अनुसार एवं गुप्त सूचना के आधार पर इनको मदद करने वाले स्थानीय अभियुक्त की महराई से जांच पड़ताल की जा रही है एवं जल्द ही उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक गिरफ्तार

 

पतरातु थाना कांड संख्या 75/2013 थारा 394/411 भा०द० वि०

 

. कुजु (मांडु) थाना कांड संख्या 314/14 धारा 399/402 भा०द० वि० एवं 25 (1-b)/A/26/35

 

आर्म्स एक्ट

 

मांडु थाना कांड संख्या 52/18 दि0-09.03.2018 धारा 392/411 भा०८०वि०

 

पतरातु थाना कांड संख्या 206/18 दि0-12.07.2018 धारा 302/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

 

पतरातु थाना कांड संख्या 216/2018 दिनांक 22.07.2018 धारा 25(1-b)/A/26/35 आर्म्स एक्ट

 

इसके अलावा भी शाहीद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *