मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच
मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच
स्वीप कार्यक्रम के तहत पीरटांड में आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट
डीजे न्यूज, , पीरटांड़, गिरिडीह : मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए पीरटांड निर्वाचन विभाग ने गुरुवार को चिरकी स्थित जगदीश टांड़ मैदान में एक रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत यह मैच प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेला गया।
दस-दस ओवर के इस मैच में दोनों टीमों ने 82-82 रन बनाए, जिससे मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश के कप्तान बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनकी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 82 रन बनाए। जवाब में, पत्रकार एकादश ने भी 10 ओवरों में 82 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया।
इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरजानन्द किस्कू, पत्रकार भोला पाठक, सिकंदर सिंह, अजय भंडारी, देवेश बक्सी, राजीव पाण्डे, गौरव भक्त, लालू यादव, कर्मचारी आलोक कुमार, नाजिर अविनाश कुमार, आर्यन कुमार, रोकी सिंह और सुमित कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मैच समाप्ति के बाद, चुनाव को लेकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ गिरजानन्द किस्कू ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे प्रखंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान, सुमित कुमार और लीविस गुप्ता समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।