स्कूलों में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
स्कूलों में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक प्वाइंट तथा सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में बच्चों, शिक्षकों एवं स्कूल बस चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान उनके बीच बुकलेट भी बांटे गए। साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में बताया गया।
छात्रों से अपने सगे संबंधियों व मित्रों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। उन्हें सीट बेल्ट, हेलमेट आदि की उपयोगिता बताई गई। साथ ही साथ स्कूल के वाहनों की जांच भी की गई और वाहनों में त्रुटि पाए जाने पर करीब 45000 रुपए का चालान भी काटा गया।
मौके पर मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार, शुभम कुमार, हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, अमरेश कुमार, देवेंद्र कुमार एवं मुकुल कुमार उपस्थित रहे।