जलियांवाला बाग के शहीदों को माकपा ने दी श्रद्घांजलि

0
IMG-20220413-WA0013

जलियांवाला बाग के शहीदों को माकपा ने दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : माकपा ने बुधवार को एकडा हरिजन बस्ती में समारोह का आयोजन कर जालियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि 1919 को आज ही के दिन पंजाब के अमृतसर जिले में जनरल डायर ने निहत्थे भारतीयों पर मशीन गन से गोलियां बरसाई थी। अंग्रेज के अत्याचार हमें साम्राज्यवाद का जो दमन है उसे याद दिलाती है। लोग रौलट एक्ट के विरोध में एक आमसभा के लिए वहां जमा हुए थे, जिन पर गोलियां बरसा दी गई। वक्ताओं ने कहा की साम्राज्यवादी शक्तियां हमारे देश में फिर से अपना सर उठाने का प्रयास कर रही है और देश के सांप्रदायिक एवं अन्य विभाजन कारी तत्वों से हाथ मिला कर देश को अपने चंगुल में लेना चाहती है। हमें सजग रहना होगा। हम किसी हालत में साम्राज्यवादी ताकतों की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में चंदू रविदास, राजेंद्र रविदास, गुरु रविदास कमल रविदास, उत्तम रविदास, के त्रिगुणायत, मास्टर जी एवं मुख्य रूप से माकपा नेता मानस चटर्जी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *