कोडरमा एवं गांडेय की काउंटिंग बाजार समिति पचंबा में होगी : नमन प्रियेश लकड़ा

0

कोडरमा एवं गांडेय की काउंटिंग बाजार समिति पचंबा में होगी : नमन प्रियेश लकड़ा 

सभी बीडीओ-सीओ बूथों का निरीक्षण कर सुविधाएं मुहैया कराएं : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट को प्रथम रेण्डमाइजेशन के आधार पर अलग करने के बाद सभी संबंधित ईवीएम एवं वीवीपैट को संबंधित स्ट्रॉग रूम में स्थानान्तरण करने से पहले स्ट्रॉग रूम में किए गए कार्यों की समीक्षा शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की। कोडरमा लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटों की गिनती कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा में होगी। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी लकड़ा ने बताया कि कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर निम्न स्थलों का चयन ईवीएम वीवीपैट Commissioning, पोलिंग पार्टी के डिस्पैच एवं मतगणना के लिए किया है।

 

धनवार : मिट्टी जांच प्रयोगशाला, पचम्बा अनुमण्डलीय कृषि फार्म पचम्बा, गिरिडीह

 

बगोदर : विवाह भवन झण्डा मैदान, गिरिडीह

 

जमुआ (अ.जा.) : विवाह भवन झण्डा मैदान, गिरिडीह गिरिडीह महाविद्यालय

 

गांडेय : बहुद्​देशीय परीक्षा भवन लोकसभा चुनाव एवं गाण्डेय विधानसभा उप चुनाव

 

गिरिडीह : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, महेशलुण्डी

 

डुमरी : गिरिडीह नया भवन, पुराना भवन एवं संबद्ध अन्य भवनों सहित

 

Polled EVMs-VVPATS तथा मतदान के उपरांत विधिक, अविधिक कागजातों के रख-रखाव तथा मतगणना के लिए चयनित भवन

इस कार्य के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, विशुनपुर, पचम्बा, गिरिडीह में अवस्थित गोदाम, हॉल एवं अन्य कमरों का चयन किया गया है। उक्त के निमित्त उपरोक्त वर्णित सभी भवनों, भवन से संबद्ध संपूर्ण परिसर एवं मैदान आदि को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 160 में प्रदत्त शक्तियों के आलोक में तत्‌काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया है।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की भी होती है। हर प्रक्रिया की जानकारी सेक्टर ऑफिसर रखें, सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें, किसी भी प्रकार की कठिनाई चुनाव के समय न हो। सभी सेक्टर ऑफिसर निरंतर संपर्क में रहें। साथ ही जारी गाइडलाइन के अनुरुप सभी कार्यों का उचित संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज (AMF) की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पर्याप्त रोशनी, बिजली, साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *