ईवीएम से होगा निगम चुनाव

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
नगरपालिका निर्वाचन को लेकर सोमवार को राज्य पुस्तकालय परिसर में प्रशिक्षण कोषांग के अंतर्गत चयनित मास्टर ट्रेनरों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लगभग 25 मास्टर ट्रेनर उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रशिक्षण कार्य को सभी संपादित करें। निर्वाचन तिथि की घोषणा होते ही एक प्रशिक्षण तालिका जारी की जाएगी। इसके अनुसार जिले में कुल दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसमें हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।
मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि यह निर्वाचन ईवीएम से किया जाना है। कुल दो पदों के लिए निर्वाचन कार्य संपन्न किया जाएगा। इसमें वीवीपैट का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
अन्य मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार ने कहा कि लगभग साढ़े छह हजार कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके लिए अभी से प्रारंभिक प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे हैं। अन्य मुख्य प्रशिक्षक राज कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया।
प्रशिक्षण कार्य को सफल बनाने में रामलखन कुमार, कुमार वंदन, मदन नायक, अनिल कुमार झा, नीरज मिश्र, दिलीप कुमार आदि का योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *