सरकारी स्कूल धैया में लगा कोरोना वैक्सीन कैम्प

0
IMG-20220424-WA0000

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 12 से 14 उम्र के छात्र छात्राओं को कोविड का टीका डॉक्टर  हस्सान, डॉ अलका चौधरी की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मी ममता कुमारी, किरण कुमारी, श्याम चौहान ने लगाया।
टीकाकरण शिविर की सूचना पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे। विद्यालय के वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा ने स्कूल के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों व बच्चों को इसकी जानकारी दी थी। सभी बच्चे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और एक दूसरे को हौसलाअफजाई कर रहे थे।
*“कोरोना से डरना नहीं लड़ना है”*
विभिन्न समाचार माध्यमों से सूचना मिल रही है कि कोविड 19 वायरस की चौथी लहर शुरू हो रही है। इससे बच्चों में पुनः स्कूल बंद रहने और ऑफलाइन पढ़ाई  बाधित होने की आशंका पैदा हो रही है।
कोविड टीका
इसके बचाव का एकमात्र उपाय है। इस मौके पर बताया गया कि सभी बच्चों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। सैनिटाइजर, मास्क आदि का उपयोग करना चाहिए।
सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीन ली और सभी एक स्वर से कह रहे थे
*गो कोरोना गो*
*आई एम वैक्सीनेटेड गर्ल और आई एम वैक्सीनेटेड बॉय।*
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कक्षा छह से अष्टम के बच्चों ने सुई ली और खुशी खुशी वी विक्ट्री का संकेत देकर एक दूसरे दोस्त सहेली को उत्साहित कर रहे थे।
विद्यालय के प्रभारी राजकुमार वर्मा ने माता समिति के सहयोग से सुबह 9 बजे भोजन की व्यवस्था कर दी और सभी बच्चों को भोजन कराने के उपरांत ही वैक्सीन हेतु अनुमति दी। चिकित्सक के निगरानी में सभी बच्चे सकुशल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी राजकुमार वर्मा, हरेंद्र घोष, कंचन कुमारी, मिनी बाल संसद की अध्यक्ष रानी कुमारी, प्रधानमंत्री प्रिया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री नंदनी कुमारी, सूचना मंत्री सोनाई चन्द्रा, शिक्षा मंत्री कृष्णा कुमार,अन्नू कुमारी, सुनम कुमारी, अमीषा कुमारी, कशिश कुमारी आदि सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *