संकल्प संस्था,जमशेदपुर द्वारा गिरिडीह जिले में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में बाँटी गई कॉपी, कलम व स्टेशनरी
डीजे न्यूज़ गिरिडीह:- संकल्प -एक मुहीम बदलाव की ओर संस्था जमशेदपुर द्वारा गिरिडीह जिले में चार निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जाता है जिसमें सैकड़ों आदिवासी व दलित समुदाय के बच्चे निशुल्क कोचिंग ग्रहण करते हैं उन्हें प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन पढ़ाया जाता है जो बिल्कुल नि:शुल्क है।
संकल्प डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बताया कि आज गिरिडीह जिले में संचालित रविदास टोला शितलपुर में जहां 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं, दुर्गा मंदिर सिहोडीह जहां 40 बच्चे पढ़ाई करते हैं, और सिहोडीह रविदास टोला जहां 50 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें कॉपी कलम व स्टेशनरी प्रदान किया गया।
इन सेंटरों में से 3 बच्चों को गोद भी लिया गया है जिन्हें संकल्प द्वारा प्राइवेट स्कूल में दाखिला करा कर उन्हें पढ़ाया जाता है। और उनका पूरा खर्च संस्था द्वारा उठाया जाता है ।