दूसरे बैंकों की तरह सुविधाओं से लैस है कोऑपरेटिव बैंक : सुरेश चौधरी

0
IMG-20221105-WA0008

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :शनिवार को टुंडी मुख्य बाजार स्थित जायसवाल कंपलेक्स में धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का टुंडी शाखा का स्थानांतरण किया गया। इसका उद्घाटन धनबाद सेंट्रल बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सुरेश चौधरी ने कहा की को आपरेटिव बैंक का गठन अन्य बैंकों की तरह लाभ कमाने के लिए नहीं किया गया है। ग्रामीण इलाकों के कृषकों एवं छोटे-छोटे व्यवसाइयों को उनके कार्यों के लिए न्यूनतम ब्याज पर पूंजी तथा अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कोआपरेटिव बैंक भी अन्य बैंकों की तरह सभी सुविधाओं से लैस है। उन्होंने लोगों को कोआपरेटिव बैंक से जुड़कर बैंक के सारी सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की।
समारोह को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एम पी सुगनन, जिप सदस्य जेबा मराण्डी, जिप सदस्य मीणा हेम्ब्रम, समीर साव ,इनायत कलीम, शंकर प्रजापति, राजेश सिंह, सुभाष साव, अशोक पाठक, आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुरेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैंक अधिकारी रमण सिन्हा ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तार से बताया जबकि कार्यक्रम का संचालन विशेश्वर सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नयन रंजन सिन्हा ने किया। इस अवसर पर बैंक निदेशक विशेश्वर सिंह, शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, साधना कुमारी ,नंदकिशोर सोनार, सुखदेव भगत,बद्री चौधरी,अजय सिंह,विनय सिंह, आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *