ताजिया जुलूस को लेकर कदैया में शांति समिति की बैठक में विवाद, एक पक्ष ने किया बहिष्कार

0

ताजिया जुलूस को लेकर कदैया में शांति समिति की बैठक में विवाद, एक पक्ष ने किया बहिष्कार

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के कदैया पंचायत भवन में बुधवार को प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया एवं थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो की उपस्थिति में आयोजित की। बैठक में सभी समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। इधर कदैया के आसपास के कई गांव के लोग मुहर्रम का ताजिया अपने गांव के गलियों और रास्तों से नहीं ले जाने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनातनी होने लगी। एक पक्ष का कहना था कि वर्षों से इसी रास्ते से ताजिया का जुलूस निकाला जाता रहा है। आज अचानक ताजिया को नहीं ले जाने की बात कहां से आ गई। मौके पर उपस्थित बीडीओ और थाना प्रभारी ने मामले को सलटाने का प्रयास कर ताजिया को जिस रास्ते बराबर ले जाया जाता है उसी रास्ते से ले जाने की बात कही। इससे नाराज एक पक्ष के लोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि पदाधिकारियों ने काफी प्रयास किया कि मामला को शांत किया जा सके परंतु सफल नहीं हो पाए। लोग बैठक से उठकर चलते रहे। बताते चलें कि दो माह पूर्व ग्रामीणों ने मुहर्रम का ताजिया गांव के रास्ते और गलियों से गुजरने नहीं देने की उपायुक्त एवं स्थानीय प्रशासन को को लिखित दिया था। एक पक्ष का कहना था कि पहले इस रस्ते से ताजिया निकाला जाता रहा है परन्तु पिछले कई सालों से दूसरे पक्ष के लोग ताजिया जुलूस के नाम पर शक्ति प्रदर्शन और हथियार का प्रदर्शन करते हैं। कई घटना का उदाहरण देते हुए उपायुक्त को लिखित दिया था। उसी आवेदन पर स्थानीय प्रशासन ने कदैया पंचायत भवन में बैठक कर मामले का समाधान करने का प्रयास किया परन्तु दोनों पक्ष अड़े रहे। जब प्रशासन ने पुराने रस्ते पर ही ताजिया निकलने का अनुरोध किया तो एक पक्ष बैठक का बहिष्कार कर निकल गया। फिलहाल प्रशासन परेशान है कि कैसे मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रख जा सके। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर पुनः गुरुवार को टुंडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है। जल्द दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर मामले का समाधान किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *