कोडरमा में डाक विभाग के उपभोक्ताओं को वाटरप्रूफ पैकिंग के साथ मिल रही पार्सल

0
IMG-20221014-WA0000

डीजे न्यूज, कोडरमा : डाक विभाग अब आकर्षक पैकिंग के मामले में बड़ी ब्रांडेड कंपनियों को मात देने के लिए मैदान में उतर आया है। डाक विभाग से पार्सल होनेवाली वस्तुओं की पैकिंग ऐसी होगी कि ब्रांडेड कंपनियां अपने आपको काफी पीछे महसूस करेंगी। सफेद कपड़े में बांधकर पार्सल करने की व्यवस्था को डाक विभाग बदल रहा है। झुमरीतिलैया के मुख्य डाकघर में वाटरप्रूफ पैकिंग की सुविधा दो दिनों से शुरू हो गई है। डाकघर से वाटरप्रूफ पैकिंग कर सामान भेजा जा रहा है। देश विदेश के लिए अब पार्सल पैकिंग सर्विस की व्यवस्था डाकघर में ही मिलने लगी है। इसमें 2 किलो और 5 किलो की पेटी को उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए 2 किलो का चार्ज 40 रुपये और 5 किलो का 52 रुपये रखा गया है। पहले दिन इसकी एक बुकिंग हुई। इसका शुभारंभ कोडरमा के डाक निरीक्षक ऋषिकांत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पैकिंग के लिए 13 तरह के आइटम प्रयोग में लाए जाएंगे। इससे न तो आपका सामान पानी में गीला हो सकेगा और न ही टूट सकेगा। पार्सल सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच जाएगा। उद्घाटन के मौके पर झुमरीतिलैया के पोस्ट मास्टर ओपीएन घोलक,सुनील कुमार गोस्वामी बालमुकुंद यादव, मंटू वर्मा, सौरभ कुमार, दिवाकर ठाकुर, शहंसाह अहमद, उमेश कुमार, निविता कुमारी, खुशबू कुमारी, कामिनी देवी आदि उपस्थित थे।
इस नई व्यवस्था में डाक विभाग ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि जो सामान भेजा जा रहा है, वह सुरक्षित रहे। टूटे नहीं। फूटे नहीं, और बारिश के मौसम में भींगे नहीं। इसके लिए पैकिंग में प्लास्टिक का फाइबर बैग, पेपर फाइबर बैग, बोप टेप, छोटे और बड़े बाक्स, प्लास्टिक फिल्म, रोल स्ट्रीच रेपिंग मशीन, स्ट्रेपिंग रोल सहित 13 तरह के आइटम पैकिंग के लिए डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है। यहां एक माह में एक हजार से अधिक पार्सल होते हैं। विभाग का उद्देश्य यह है कि जो भी व्यक्ति पार्सल करते हैं, उनका सामान सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सके। कोडरमा जिले के अंतर्गत कोडरमा, केटीपीएस, डोमचांच, मरकच्चो, सतगावॉ एवं जयनगर उक्त डाकघर में भी उक्त व्यवस्था शीघ्र शुरू की जाएगी।

ऋषिकांत सिंह, डाक निरीक्षक , कोडरमा

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *