ट्रेडों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ें : उपायुक्त

0
deoghar meeting

डीजेन्यूज देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेंडो में विद्यार्थियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यों के मूल्यांकन से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण को लेकर किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए समिति के संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्तमान ट्रेडो के अलावे स्मार्ट एग्रीकल्चर, प्लम्बर, लकड़ी उद्योग, पर्यटन, हाउसकीपिंग, हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन, डेयरी उद्योग आदि से संबंधित ट्रेडो का प्रशिक्षण भी छात्रों को दिया जाय, ताकि अधिक से अधिक युवा छात्रों को प्रतिशिक्षित करते हुए रोजगार से उन्हें जोड़ा जा सके।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समिति के संबंधित सदस्यों को निदेश दिया गया कि विभिन्न ट्रेंडो में छात्रों को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उससे से संबंधित उद्योगो का जिला स्तरीय टीम के माधयम से सर्वे कराया जाना आवश्यक है, ताकि छात्रों को प्रशिक्षण के उपरांत ें उनके सबंधित ट्रेड में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त कुमार ताराचन्द्र, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य एवं प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *