कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : शनिवार को लोयाबाद दुर्गामंदिर स्थित कांग्रेस नेता रवि चौबे के आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अतिथियों ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। मौके पर रवि चौबे ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। देश में संचार क्रांति से लेकर विकास का जो सपना उन्होंने देखा था, वह आज हकीकत में दिखने लगा है। उनके अल्प समय के कार्यकाल में देश की प्रगति एवं देश प्रेम देशवासी के दिल में आज भी याद है। मौके पर रवि चौबे, चांद खान, तारिक हुसैन, आबिद, ब्रहमचंद प्रमाणिक, रवि कुमार दास, ताज खान, कमरुद्दीन खान, बबलू कुमार, प्रदीप कुमार, रामबहादुर, विजय यादव, गया प्रसाद, अजीमउद्दीन मियां, भोला आदि मौजूद थे।