संसद भवन पर प्रदर्शन में धनबाद के कांग्रेसियों ने दिखाई धमक

0
IMG-20220620-WA0004

डीजे न्यूज, दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसियों ने सोमवार को
दिल्ली में संतसद भवन स्थित जन्तर-मन्तर पर सत्याग्रह सह महा धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी इस आंदोलन में शामिल हुए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह समेत धनबाद के कई कांग्रेसियों ने भी इस मौके पर अपनी धमक दिखाई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि
के मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को फंसाने में कर रही है। इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है। मोदी की हर गलत कदम का हर मोर्चे पर कांग्रेस जोरदार विरोध करते रहेगी। जब तक
नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड फेंक नहीं देंगे, चुपचाप नहीं बैठेंगे।
धरना-प्रदर्शन मे अखिल भारतीय कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओ के साथ कांग्रेस सांसद, धनबाद से एआईसीसी सदस्य संतोष सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि शमशेर आलम, धनबाद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस जाहिर अंसारी, पूर्व अध्यक्ष बाबू अंसारी, सोनू कुमार,तारिक हबीब, शहीद रजा, मनीष कुमार शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *