कांग्रेस मुझे झारखंड आने से रोकने की कर रही थी साजिश : ओवैसी

0

डीजे न्यूज, रांची:
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देव कुमार धान के प्रचार के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो क्षेत्र पहुंचे। धान किसी कारणवश मंच पर नहीं पहुंचे और उनकी जगह पर उनकी पत्नी ने मंच का प्रतिनिधित्व किया। ओवैसी ने इस दौरान जमकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कोसा। उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि पार्टी अब बूढी हो चली है, जिसका फायदा भाजपा को जीत में मिलता है। जब यह पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी तब भाजपा भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि ओबीसी को तूफानों में भी हमें चिराग जलाना होगा चाहे यह तूफान कांग्रेस, जेएमएम या भाजपा की हो।
उन्होंने कहा कि रांची हिंसा में मारे गए दो नौजवानों की मौत का जवाब वोट से दें। बेरोजगारी को लेकर भाजपा के खिलाफ वोट से जवाब दें और फौज बहाली यानी अग्नीपथ योजना के खिलाफ वोट भाजपा के खिलाफ दें।
ओवैसी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए रांची आ रहे थे लेकिन उन्हें बताया गया कि कांग्रेसी उन्हें आने नहीं देना चाह रहे थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड किसी की जागीर नहीं है। जहां जब चाहे कोई उन्हें रोक सके। उन्होंने यह भी कहा कि उनके जाने के बाद कई राजनीतिक दल उनके बयानों का कटाक्ष करेंगे। लेकिन उन्होंने जो कहा है वह सच कहा है और सरकार की सच्चाई हो को बताया है।

ओवैसी ने रांची हिंसा में दो युवकों की गोली लगने के बाद हुई मौत को लेकर झामुमो राज्य सरकार और केंद्र सरकार को लापरवाह बताया उन्होंने कहा इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को गोली मार दी जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी तक उन गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है ना ही पुलिस पर कोई कार्यवाही तय की है।
ओवैसी ने कहा कि फौजियों का सम्मान करना सरकार भूल गई है। 4 साल की नौकरी के बाद सरकार फौजियों को चौकीदार बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि देश में जवानों को मजबूत बनाने की जरूरत है लेकिन सरकार पैसा बचाने में जुट गई है। जिसका सीधा असर देश के आंतरिक सुरक्षा पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें चीन और पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने जवानों को मजबूत और काबिल बनाने की जरूरत है, जो जवान देश की सेवा करते हैं उन्हें पेंशन का भी हक मिलना चाहिए। सरकार को पैसे का बहाना बनाना छोड़ना होगा।
——-
रांची में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे :
इससे पहले सुबह बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आगमन के दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों की संख्या में ओवैसी के समर्थक जुटे रहें और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा आपत्ति करने के बाद वे शांत हुए।
ओवैसी मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एआईएमआईएम का दामन थामने वाले देव कुमार धान के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *