कर्नाटक में जीत पर कांग्रेस ने गिरिडीह में निकाला विजय जुलूस

0

प्रदेश सचिव अजय सिन्हा के नेतृत्व में जुलूस निकाल कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी, बजरंगबली मंदिर में की पूजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पूरे देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। गिरिडीह में भी कांग्रेसियों से उत्साह मनाया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विजय जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया।

गिरिडीह स्थित मौलाना आजाद चौक से विजय जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ मेन रोड होते हुए बड़ा चौक पहुंचा। यहां स्थित बजरंगबली मंदिर में अजय सिन्हा, उपेंद्र सिंह, संतोष राय आदि कांग्रेसी नेताओं ने मत्था टेका और बजरंगबली एवं कांग्रेस पार्टी के लिए नारे लगाए।

इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया और पटाखे जलाकर जीत का जश्न मनाया। मौके पर अजय सिन्हा ने जीत का श्रेय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों एवं वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिया। साथ ही वहां के मतदाताओं का धन्यवाद भी किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा था बजरंगबली और बजरंग दल का कोई तुलना नहीं है। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया ।कर्नाटका में कांग्रेस पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। इस जीत का व्यापक असर पूरे देश भर में होने वाले आम चुनाव में देखा जाएगा। कांग्रेस फिर से मजबूत स्थिति में वापसी करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह ने कहा कि इस जीत ने बीजेपी के धर्म के नाम पर बांटने वाली राजनीति को लोगों ने दरकिनार कर दिया है । कर्नाटक में बीजेपी की हार से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।कांग्रेस नेता संतोष राय ने कहा कि यह तो अभी झांकी है पूरी फिल्म अभी बाकी है। कर्नाटक मे बीजेपी सरकार में थी जिसको जनता ने नकार दिया और कांग्रेस को प्रदेश का कमान सौंपा है। इससे स्पष्ट है कि जनता क्या चाहती है। कांग्रेसी नेता आनंद वर्मा ने कहा कि 2024 में निश्चित रूप से बीजेपी का सफाया होगा।

इस दौरान पीयूष यादव, गोरू खान, विनीत भास्कर, राजा अंसारी, चांद, एहसान, सोनू,मेहताब, रवि यादव, अखलाख, रॉकी, छोटू माया, लादेन समेत कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता जश्न में शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *