नियोजन के लिए कांग्रेस ने रोकी ट्रांसपोर्टिंग

0
IMG-20220714-WA0029

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीणों ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार सहित छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बासुदेवपुर कोल डंप में जय मां चंडी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का चक्का जाम कर दिया। वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। करीब चार घंटे तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही। कोलियरी कार्यालय में पीओ की मौजूदगी में हुई वार्ता में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधि केशव झा द्वारा चार दिनों के बाद वार्ता कर सभी मांगों विचार विमर्श कर हल निकालने का आश्वासन दिया।विशाल चौधरी और मोनू खान की अगुवाई में ग्रामीण कोल डंप पहुंचे थे। वहां पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। नेताद्वय ने कहा कि परियोजना चलने और कोयले की ट्रांसपोर्टिंग से होने वाली प्रदूषण से यहां के लोग पीड़ित हैं। कंपनी यहां के स्थानीय ग्रामीणों को नजरअंदाज कर काम कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी होगी अन्यथा कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा। आंदोलन में महिलाएं भी शामिल थीं। नेताद्वय ने कहा कि यदि कंपनी द्वारा सार्थक बात नहीं की गई तो फिर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा। वार्ता में पीओ अवधेश कुमार, प्रबंधक एलएम राम बाबू तथा ग्रामीणों में दीपक पासी, जमीर अंसारी, अर्जुन नोनिया, अजय सोनाकार, भुरा मल्लाह, अजय हाडी, सूरज हाडी, जरीना खातून, रवीना खातून, द्वारका चौधरी, परमजीत सिंह, नरेश तुरी, मो अली इमाम अंसारी, श्रवण मल्लाह, उस्मान कुरैशी, करमचंद कुमार, भूरा मल्लाह, जरीना खातून, रुखसाना खातुन आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *