कांग्रेस ने दिखाई सूझबूझ तो टल गया बाबूलाल-ढुलू की रैली से टकराव
डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा विधायक ढुलू महतो की विशाल बाइक तिरंगा रैली विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बाघमारा से निकली। इस रैली मेंं बाबूलाल एवं ढुलू महतो अलग-अलग खुले कार पर सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। बाघमारा से कतरास, सिजुआ, लोयाबाद होते हुए रैली इंडोर स्टेडियम धनबाद पहुंच गई। कांग्रेस नेताओं ने जो सूझबूझ दिखया, उसका नतीजा है कि रैली में कोई टकराव नहीं हुआ। ढुलू की रैली से टकराव टालने के लिए कांग्रेस ने अपनी यात्रा को लोयाबाद सेंद्रा में सड़क से काफी दूर दुर्गा मंदिर परिसर ले गई। वहां दोपहर का भोजन एवं सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस की रणनीति रही कि ढुलू की रैली आराम से निकल जाए और कोई टकराव नहीं हो। ऐसा हुआ भी। प्रशासन भी टकराव की आशंका को देखते हुए मुस्तैद था। धनबाद के इंडोर स्टेडियम में भाजपा की सभा हुई।