नियोजन के लिए कांग्रेस ने कोलियरी कार्यालय पर दिया धरना
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : कांग्रेस ने बासुदेवपुर कोलियरी में संचालित चंडी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में नियोजन और कोल डंप में लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया। दिन के करीब दस बजे कांग्रेस नेता मोनु खान और विशाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यालय के समक्ष पहुंचे और नारेबाजी करते हुए वहीं पर धरना पर बैठ गए। नेताद्वय ने अपने संबोधन में कहा कि उत्खनन परियोजना में कोयले का उत्पादन और कोयले की ट्रांसपोर्टिंग से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहा है। यहां के युवक बेरोजगार है। कंपनी को हर हाल में नियोजन देना पडेगा। कोलियरी प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि चार दिनों के अंदर वार्ता कर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में शत प्रतिशत नियोजन दिया जाय अन्यथा कंपनी का अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर दिया जाएगा। अध्यक्षता दीपक पासी व संचालन मो जमीर अंसारी ने किया। इस मौके पर अर्जुन नोनिया, अजय सोनाकार, भुरा मल्लाह, अजय हाडी, सूरज हाडी, जरीना खातून, रवीना खातून, द्वारका चौधरी, परमजीत सिंह, नरेश तुरी, मो अली इमाम अंसारी, श्रवण मल्लाह, उस्मान कुरैशी, करमचंद कुमार, भूरा मल्लाह, जरीना खातून, रुखसाना खातुन आदि मौजूद थे।