धनबाद में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता का गांधीवादी विरोध

0
Screenshot_20241222_074104_WhatsApp

धनबाद में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता का गांधीवादी विरोध

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के कांग्रेस के प्रवक्ता इजहार बिहारी ने बढ़ती महंगाई का अनोखे अंदाज में विरोध किया है। महात्मा गांधी के वेश में कांग्रेस नेता इजहार बिहारी का यह लुक बरबस ही लोगों का ध्यान खिंच रहा था।

इजहार बिहारी लहसून, प्याज और आलू की माला पहनकर सड़कों पर निकले। गांधी जी के देश में, गांधी जी के वेश में नारे के साथ महंगाई का विरोध करते हुए नगर भ्रमण के दौरान गांधी सेवा सदन पहुंचे।

इजहार बिहारी ने कहा कि आज आम जनता के लिए इस महंगाई में लहसून, आलू, प्याज खाना जैसे उनके औकात से बाहर होते जा रहा है। यह महंगाई किस्तों में गरीब जनता का खून चूसने का काम कर रही है। पिछले 10 वर्षो में महंगाई डायन बन चुकी है। आम जनता महंगाई से त्रस्त है। प्याज, आलू जहां 40 रु किलो बिक रही है तो वही लहसून की कीमत 400 रु किलो तक पहुंच चुका है। केंद्र सरकार महंगाई नियंत्रण को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्र सरकार से मांग है कि अविलम्ब महंगाई और बेरोजगारी पर बिल लाएं और जनता को महंगाई से निजात दिलाने का काम करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *