जयंती पर याद किए गए कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा

0
IMG-20220404-WA0058

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को जिला कांग्रेस भवन में एक कार्यक्रम के तहत गिरिडीह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी दिवंगत नरेंद्र सिन्हा छोटन की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने स्व नरेंद्र सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
मौके पर नरेंद्र सिन्हा के बड़े भाई व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिन्हा मंटू ने कहा कि कोरोना काल के पहले दौर में नरेंद्र सिन्हा के द्वारा जनहित में किया गया प्रयास सदैव अनुकरणीय एवम हमसबों के लिए प्रेरणादायी है। सामाजिक कार्य की दिशा मे उनका जो संकल्प था उनके कार्यों से प्रेरित होकर ही हमलोग आज भी और आगे भी समाज के लिए अपना योगदान देते रहेंगे।
उनकी जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब गिरिडीह द्वारा संचालित प्यार बांटते चलो कार्यक्रम जो हर दोपहर को गरीब जरूरतमंद को भरपेट भोजन उपलब्ध कराती हैं ,आज की भोजन व्यवस्था उनके परिवार की ओर से समर्पित की गई। जहां उनके परिवार, उनके सहयोगी और समर्थक रहे साथियों ने अपने हाथों से भोजन का वितरण किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, अजय सिन्हा मंटू, सतीश केडिया, नवीन चौरसिया, उपेंद्र सिंह,, संतोष राय ,दीपक सिन्हा, पूनम सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *