महुदा मोड़ में खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय

0
IMG-20241111-WA0110

महुदा मोड़ में खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद  :  महुदा मोड़ पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय खोला गया। उदघाटन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर ने  किया। उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने अपने विधायकी कार्यकाल में बेहतर काम किया था। समाज को धर्म और जात के नाम पर बांटने और अपराधियों को संरक्षण देने वाले को जनता इस बार जवाब देगी। उदघाटन के पश्चात पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी एवं शहजादा ने महुदा मोड़ के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया एवं लोगों को हाथ छाप पर वोट देने की अपील की। मौके पर बाघमारा प्रभारी चितरंजन चौधरी, महुदा मंडल अध्यक्ष चक्रधारी महतो, बलराम महतो, प्रकाश मिश्रा, डा० गौतम कुमार, कुलदीप ठाकुर, दिनानाथ केवट, छोटेलाल महतो, सुरन रवानी, अब्दुल समद अंसारी, शमीम शेख, फकीर मोहम्मद खान आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *