ईद की नमाज अदा कर दी बधाई

0
IMG-20230422-WA0005

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : ईद उल फितर को लेकर शनिवार को टुंडी क्षेत्र के टुंडी मुख्यालय, बिसनीपतरा, लच्छुरायडीह,फतेहपुर, सर्रा, राजाभीठा, कदया, कमारडीह, कुदाटांड, कर्माटांड, अगलीबाद, मछियारा समेत विभिन्न इदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। आज रोजेदार को पूरे महीने रोजा रखने एवं इबादत करने का इनाम दिए जाने का दिन है।

लोगों ने करोना महामारी के बाद एक साथ नमाज पढ़ी एवं पूरे देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर नन्हे बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इधर ईद उल फितर को लेकर अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी और टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *