मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में कराएं मॉक पोल

0
IMG-20240425-WA0119

मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में कराएं मॉक पोल

अफसरों ने लिया मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसएलएनटी कॉलेज के सभागार में जिले के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मतदान के दिन की मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने मॉक पोल की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पहले से कम से कम दो पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल या छद्म मतदान की जानी है। मॉक पोल करने का आशय है मतदान के लिए प्रयुक्त ईवीएम की विश्वसनीयता को पोलिंग एजेंट के सामने प्रदर्शित करना। न्यूनतम 50 मॉक पोल करने के बाद वीवी पैट से निकली पर्चियों को निकालकर सारे मत को डिलीट अवश्य कर देना है। फिर सीलिंग कर उसे वास्तविक मतदान के लिए तैयार कर लेना है। ईवीएम को आपस में कनेक्ट करने के तरीके का शॉर्टकट भी बताया गया ।

पुनः ईवीएम में आने वाली संभावित खराबियां एवं उनके निराकरण के उपाय के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर अन्य मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा ने ईवीएम के सभी कंपोनेंट्स के बारे में तथा उसके कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उपलब्ध सभी पदाधिकारियों से हैंड्स ऑन करवाया। एक और प्रशिक्षक कुमार वंदन ने सीलिंग प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीईओ निशु कुमारी, डीएसई भूतनाथ रजवार के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और कार्यपालक दंडाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *