ट्रेन दुर्घटना में मृत छात्र करण की याद में शोकसभा

0
IMG-20240621-WA0080

ट्रेन दुर्घटना में मृत छात्र करण की याद में शोकसभा

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से  बारहवीं के छात्र करण कुमार पासवान की मौत हो ग ई थी। महाविद्यालय परिवार की ओर से दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ग ई। प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घड़ी है। प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बस एवं ट्रेन में चढ़ने उतरने, सफर करने अथवा वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया। राह चलते समय मोबाइल फोन एवं हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। बता दें कि आद्रा-गोमो रेल मार्ग में सिजुआ हाल्ट में ट्रेन में चढ़ने के दौरान मालकेरा निवासी करण पटरी पर गिरकर जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो ग ई थी। वह कालेज से घर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था।  प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी, प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो, राजकुमारी, मोहित कुमार महतो ,जितेंद्र महतो , तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो, फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार , इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो, शांति देवी, लाजवंती देवी, शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो एवं छात्र छात्राए मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *