ध्यान केंद्रित कर करें वोटों की गिनती : माधवी मिश्रा

0

ध्यान केंद्रित कर करें वोटों की गिनती : माधवी मिश्रा

मतगणना हॉल में मोबाइल, खाद्य पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध

कृषि बाजार प्रांगण से बाहर निकलने पर एजेंट को नहीं मिलेगी दोबारा एंट्री

पहचान पत्र लगाकर रखना अनिवार्य

चार जून को कृषि बाजार समिति परिसर रहेगा नो स्मोकिंग जोन 

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मतगणना से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को शनिवार को न्यू टाउन हॉल में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी कर्मी पारदर्शिता के साथ और ध्यान केंद्रित कर वोटों की गिनती करेंगे। काउंटिंग नॉन स्टॉप चलेगी। शुरु से अंत तक हर राउंड में सतर्क रहकर गिनती करेंगे। लापरवाही की गुंजाइश और एक अंक की भी गलती नहीं होनी चाहिए। फ्लो चार्ट से कंट्रोल यूनिट का मिलान कर लेंगे।

==फोटोयुक्त पहचान पत्र लगाना जरूरी: डीसी ने कहा कि मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी जिला प्रशासन द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र लगाकर समय पर कृषि बाजार समिति पहुंचेंगे। बाजार समिति में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पहुंचने के लिए कलेक्ट्रेट से रिंग बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

==मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पाबंदी: मतगणना हॉल में मोबाइल फोन या किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। चार जून को कृषि बाजार समिति परिसर नो स्मोकिंग जोन रहेगा। वहीं काउंटिंग के दौरान कृषि बाजार प्रांगण से बाहर निकलने वाले एजेंट को दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी।

==न्यू टाउन हॉल में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर, पोस्टल बैलट व कंट्रोल यूनिट की गिनती की प्रक्रिया, कंट्रोल यूनिट रिसीलिंग की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

==ये थे उपस्थित: डीसी के अलावा उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा सहित बोकारो व चंदनकियारी के एआरओ, सभी एईआरओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *