मध्य विद्यालय धैया के बच्चों को सिंफर देगी कंप्यूटर ट्रेनिंग
डीजे न्यूज, धनबाद :
आज राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया को सिंफर के वैज्ञानिक डॉ एस के चौलिया ने SC/ ST के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम देने के लिए चयन किया है। इससे कक्षा षष्ठ, सप्तम व अष्टम के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस अवसर पर सिंफर के टेक्निकल ऑफिसर विकास कुमार ने कंप्यूटर शिक्षा के संबंध में विस्तार से बताया।
विद्यालय के वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा के विशेष आग्रह पर SC/ST के अलावा OBC तथा सामान्य वर्ग के बच्चों को भी कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए राजी हुए।
विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और कॉम्प्यूटर शिक्षा के प्रति बच्चों का उत्साह देखकर काफी प्रभावित हुए।
विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राजकुमार वर्मा व बाल संसद की अध्यक्ष पूनम कुमारी,प्रधानमंत्री पूजा कुमारी, शिक्षा मंत्री कृष्ण कुमार ने डॉ चौलिया, विकास कुमार टेक्निकल ऑफिसर ,विकास कुमार किस्कू कोऑर्डिनेटर व अन्य के प्रति आभार प्रकट किया।
इस शिक्षा से 142 बच्चों को कंप्यूटर स्किल प्रोग्राम का बेसिक ज्ञान मिलेगा।