सदर अस्पताल में हुआ पैर की गांठ का जटिल ऑपरेशन

0
IMG-20230526-WA0021

सदर अस्पताल में हुआ पैर की गांठ का जटिल ऑपरेशन

डीजे न्यूज, धनबाद : सदर अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं में एक उपलब्धि और जुड़ गई। दरअसल बरटाड़ निवासी सिलमुनि देवी नामक 45 वर्षीय महिला के बाएं पैर में एक गांठ हो गयी थी, जिसका ऑपरेशन उन्होंने एक निजी अस्पताल में करवाया था। इलाज अधुरा होने के कारण यह गांठ फिर से बड़ा होने लगा और पिछले 6 महीने में काफी बड़े आकार हो गया।

सुजन /गांठ को बढ़ता देख मरीज ने सदर अस्पताल की ओर रुख किया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जाँच की और फिर से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। मरीज को खून की कमी थी खून की व्यवस्था की गयी और 3 बोतल खून का इंतज़ाम किया गया। फिर आज दिनांक 26 मई को चार सदस्य चिकित्सक दल ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।

 

ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य है। निकाले गए गांठ को जाँच हेतु पैथोलॉजी लैब भेजा गया है। विशेषज्ञ के अनुसार अभी Provisional diagnosis – soft tissue sarcoma बताया गया है, पर इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ संजीव गोलाश, डॉ मुकेश प्रसाद, डॉ रोहित गौतम और डॉ आनंद कुमार शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *