टुंडी में आंगनवाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण का समापन
टुंडी में आंगनवाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण का समापन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इसमें टुंडी प्रखंड क्षेत्र के सेक्टर 7,3,4 एवं 6 के आंगनबाड़ी सेविकाओं को मास्टर ट्रेनर टुंडी की महिला प्रवेक्षिका नीतू सिंह एवं महिला प्रवेक्षिका निरसा शकुंतला कुमारी के द्वारा सामुदायिक आधारित गतिविधियों सीबीसी एवं गृह भ्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पोषण ट्रैकर में लंबित आंगनबाड़ी केंद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आईजीडी कोड वेरीफिकेशन को लेकर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया नेवमौके पर पहुंचकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षिका दीपा सिन्हा, सुनीता मरांडी, अनीता कुमारी के अलावे आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।