बेंगाबाद के शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन

0

बेंगाबाद के शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड के कक्षा एक और दो के हिंदी भाषा के शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। बीआरसी भवन बेंगाबाद में आयोजित इस शिविर में प्रखंड कुल 124 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर को मुख्य रूप से बीईईओ सविता कुमारी और बीपीओ कृष्णदेव सिंह ने संबोधित किया। प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका के उमाशंकर सिंह, मास्टर ट्रेनर राज नारायण वर्मा, शाहिद अंजुम, नारायण चंद्र दत्ता आदि ने निभाई। झारखंड शिक्षा परियोजना एवं रूम टू रीड के संयुक्त प्रयास से प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। निपुण भारत मिशन के हिंदी भाषा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निपुण के मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रवाह, समझ, लेखन व स्वतंत्र पठन घटकों को कक्षा में बच्चोंं के बीच नियमित एवं प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कई चरणों में पांच अगस्त से दस अगस्त तक यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों में शिशिर कुमार बरनवाल, अजय वर्मा, राजेश कुमार रवि आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *