सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का समापन
डीजे न्यूज धनबाद,सिजुआ: टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के तत्वावधान में मालकेरा सामुदायिक केंद्र में आयोजित दो दिवसीय सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। भगवान महावीर विकलांग कल्याण सहायता (बीएमवीकेएस) नई दिल्ली के सहयोग से सबल परियोजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को 50 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), कैलीपर्स, एक्सिलरी बैसाखी (जोड़ी), कोहनी बैसाखी (जोड़ी), वयस्कों के लिए व्हीलचेयर, वयस्कों और बच्चों के लिए सीपी व्हीलचेयर, बच्चों के लिए व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक और सहयोगी जूते का वितरण किया गया था। दूसरे दिन 30 सहायक उपकरण का वितरण किया गया। समापन बेला में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जामाडोबा ग्रुप चीफ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने टीएसएफ सबल टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही पीडब्ल्यूडी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि ये उपकरण उनके दैनिक जीवन को आसान बनाने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर भेलाटांड़ फीडर अस्पताल के सीनियर रजिस्ट्रार अंकित प्रकाश, विपिन सिंह चौधरी, मैनेजर (सामुदायिक विकास) टीएसएफ सिजुआ, विवेकानंद पात्रा, मेडिकल ऑफिसर होम्योपैथ, टीएस एफ, गिरीश महतो, समन्वय समिति सदस्य, मुखिया विनोद रजक व. अंजना देवी, पंसस रीता देवी और टीम सबल और भगवान महावीर विकलांग कल्याण सहायता के सदस्य शामिल थे।