समय पर योजनाओं को पूरा करें : नमन प्रियेश

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा, रूर्बन मिशन योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी, मॉडल आईसीडीएस, पॉली हाउस, नाडेप, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, तालाब, कुंआ, दीदी बाड़ी योजना, आधार सीडिंग, स्वास्थ्य केंद्र/उपकेंद्र, कृषि इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाएं चलती रहनी चाहिए। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा करने के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवास निर्माण को पूर्ण करने का

निर्देश दिया। उन्होंने सभी को क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करने कहा।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत गिरिडीह जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, डीडीएम, नाबार्ड, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम जेएसएलपीएस, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2 समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *