योजनाओं को ससमय करें पूर्ण : बीडीओ
योजनाओं को ससमय करें पूर्ण : बीडीओ
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विचार विमर्श किया गया, जिनमें मनरेगा, पेंशन योजनाएं, अबुआ आवास योजना, मईयां सम्मान योजना और 15वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समावेश था।
बैठक के दौरान बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खासकर अबुआ आवास योजना की प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की, क्योंकि इस योजना के तहत काम का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था। उन्होंने पंचायत सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि योजना के उद्देश्य को समय पर पूरा किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने योजनाओं की स्थिति और समाधान के लिए सुझाव दिए। इस बैठक के दौरान कई आवश्यक कदमों को लागू करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके और पात्र लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाया जा सके।