अविलंब फोटो प्रतिस्थापन का कार्य पूर्ण करें : नमन प्रियेश लकड़ा

0

अविलंब फोटो प्रतिस्थापन का कार्य पूर्ण करें : नमन प्रियेश लकड़ा

निर्वाचक व सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को उपायुक्त ने दिए निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में जानकारी दी गई। उपायुक्त लकड़ा ने आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

इसके बाद एजेंडा के अनुरूप समीक्षा करते हुए निम्न बिन्दुओं के संबंध में निर्देश दिया गया

Black & White & Poor Image फोटोग्राफ का Replacement की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि अविलंब फोटो का प्रतिस्थापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।

 

 

एक जनवरी 2024 की अर्हता पर फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान Projected Population 2024 के आधार पर विधानसभावार/प्रखण्डवार प्रपत्र 6 प्राप्त करने के लक्ष्य की जानकारी दी गई

 

PVC इपिक कार्ड का वितरण कार्य का समीक्षा प्रखण्ड स्तर पर नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।

 

ELC एवं चुनाव पाठशाला का विद्यालय स्तर/ बूथ स्तर पर गतिविधि आयोजित करवाने का निर्देश दिया गया.

 

बी.एल.ओ. के द्वारा किए घर-घर सत्यापन अवधि के दौरान चिन्ह्ति किए गए सभी Shifted, Repeated, Expired एवं No. of Electors whose image is Blurred or Black & white से प्रपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ।

 

मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की जानकारी दी गई।

 

मतदाता सूची में निबंधित सभी 80+ मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया

 

दिव्यांग मतदाताओं का चिन्ह्तिीकरण करने का निर्देश दिया गया।

 

 

दावा/आपत्ति प्रपत्र प्राप्त किया जाना एवं निस्तारण

 

दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं निस्तारण की अवधि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर के पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है। इस निर्मित सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया जाय कि वे मतदाताओं से दावा / आपत्ति प्रपत्र प्राप्त कर रखेंगे एवं ERO Net में दावा / आपत्ति के निस्तारण प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रपत्रों का निस्तारण विधिवत् करना सुनिश्चित करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *