लंबित योजनाओं को शीघ्र करें पूरा : नमन प्रियेश लकड़ा 

0
IMG-20240814-WA0027

लंबित योजनाओं को शीघ्र करें पूरा : नमन प्रियेश लकड़ा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में योजना विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बुधवार को समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी, कार्यपालक अभियंता भवन निमार्ण विभाग, कार्यपालक अभियंता, लघु

सिंचाई प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल 1 एवं 2 अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की।

साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एक-एक कर अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

साथ ही लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके अधीनस्थ क्रियान्वित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने, क्षेत्र भ्रमण करने और नई योजनाओं को जल्द शुरु करने का निर्देश दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *